अंतरजातीय प्रेम प्रसंग में अगवा दलित किशोरी बरामद, प्रेमी गिरफ्तार
बरबीघा, शेखपुरा : शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के एक दलित टोले से नाबालिग किशोरी को प्रेम प्रसंग मामले में अगवा किए जाने की सूचना स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई थी। स्थानीय थाना में सूचना दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस के द्वारा नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया गया है और प्रेम प्रसंग में अगवा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है । यह मामला दलित किशोरी के साथ अंतरजातीय प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
मिली जानकारी में पुलिस ने बताया कि बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के ही चंदूकुआं मोहल्ला निवासी शंकर पाल के पुत्र करन पाल के द्वारा बगल के ही दलित टोला से एक नाबालिग किशोरी को प्रेम प्रसंग के मामले में अगवा कर लिया गया। स्थानीय पुलिस में किशोरी के पिता के द्वारा एक सूचना दर्ज कराई गई जिसके बाद गुप्त रूप से लड़की के बिहार शरीफ के सोहसराय में होने की जानकारी पर पुलिस ने वहां छापेमारी की और प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग दलित किशोरी को भी बरामद कर लिया। नाबालिग दलित किशोरी को कोर्ट में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
इस संबंध में बताया जाता है कि दलित टोले में शराब देसी बनाने और बेचने का काम होता था। इसी को लेकर युवक का वहां आना जाना शुरू हो गया। युवक कार चलाने का काम करता है। बरबीघा में ही ड्राइवर की नौकरी करते हुए किशोर का दलित टोला आना जाना हुआ। वहीं प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया।
सौजन्य : Sheikhpuranews
नोट : यह समाचार मूलरूप से sheikhpuranews.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !