अज्ञात अपराधियों ने दलित विधवा की गोली मारकर की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
अररिया। अररिया में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।छिनतई,राहजनी और चैन स्नेचिंग की घटना के बाद बीती देर रात अज्ञात अपराधियों ने महादलित विधवा की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के लाहटोरा संथाली टोला वार्ड संख्या तीन की है। मामले में बताया गया कि घटना रात के 10.30 बजे के आसपास की है। मृतका महिला सुकरिया देवी है,जो अपने घर के बरामदे पर सोई हुई थी। वहीं परिवार के लोग अंदर कमरे में सोए हुए थे। इसी दौरानर बाहर में बदमाशों के आवाज को सुनकर बाहर निकली तो बदमाशों ने उन्हें एक गोली मार दी।
मृतका ने मरने से पहले परिवार के लोगों को बताया कि तीन लोग आए हुए थे। जो बाद में नहर की तरफ भाग गए। स्थानीय ग्रामीण स्कवायड डॉग मंगाने की मांग कर रहे हैं। इधर नगर थाना पुलिस मौके लर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया है। हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है।
सौजन्य : Jantaserishta
नोट : यह समाचार मूलरूप से jantaserishta.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !