मजदूरी करने से मना करने पर पीटा, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, SP से की शिकायत
महोबा जनपद में मजदूरी करने से मना करने पर दबंगों ने दलित मां-पुत्री को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि राजीनामे का पुलिस दबाव बना रही है। वहीं दबंग भी पूरे परिवार को धमकियां दे रहा है। पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी पर भी विपक्षी का साथ देने का आरोप लगाया है। पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर पहुंचे एसपी कार्यालय
यह पूरा मामला महोबा जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र अंतर्गत पचारा गांव का है। अनुसूचित जाति का प्रमोद कुमार अपनी पत्नी और पुत्री के साथ दबंगों की दबंगई और पुलिस कार्यशैली से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। पीड़ित प्रमोद कुमार ने बताया कि बीती रोज गांव में ही रहने वाले दबंग पिता-पुत्र रामस्वरूप और कंधीलाल ने मजदूरी में जाने से मना करने पर उसकी पत्नी और पुत्री को कुल्हाड़ी और डंडों से पीटकर घायल कर दिया।
मजदूरी से मना करने पर दबंगों ने पीटा
बताया जा रहा है कि दबंगों ने खेत में मूंगफली उखाड़ने के लिए मजदूरी पर चलने का दबाव मां-पुत्री पर बनाया। इस पर मां-बेटी ने मजदूरी पर जाने से मना कर दिया। इसी बात से आक्रोशित दबंग बौखला गए और कुल्हाड़ी, लाठी-डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया। दोनों को बेरहमी से मारा पीटा गया।
थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
पीड़िता ने पूरे मामले की लिखित शिकायत महोबकंठ थाना पुलिस में की। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई। जब दबंगों की दबंगई और मारपीट की बात पीड़िता ने अपने पति प्रमोद को बताई तो गैर जनपद में मजदूरी करने वाला प्रमोद अपने पुत्र के साथ गांव वापस लौटा। जहां पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई, लेकिन आरोप है कि महोबकंठ थाना पुलिस पीड़ित के ऊपर ही दबाव बना रही है।
आरोप है कि महोबकंठ थाना पुलिस पीड़ितों पर भी मुकदमा लिखने की धमकी दे रही है। जिसके चलते पीड़ित परिवार परेशान हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पीड़ित रो-रो कर बताता है कि मजदूरी न करने पर उसकी पुत्री और पत्नी को दबंगों द्वारा पीटा गया। इस मामले में पुलिस उल्टा उन पर दबाव बना रही है। पीड़ित परिवार ने एसपी की चौखट पर पहुंच आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ -साथ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !