राजगढ़ः दलित युवक के साथ मारपीट कर चिमटा से जलाया, तीन पर केस दर्ज
राजगढ़ । कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम लसुड़लिया रामनाथ में पुराने विवाद को लेकर गांव के तीन युवकों ने दलित युवक के साथ बंधक बनाकर मारपीट की। विरोध करने पर उन्होंने गर्म चिमटा से जख्म दिए। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
थाना प्रभारी आरएस सक्तावत के अनुसार ग्राम लसुड़लिया रामनाथ निवासी बबलू (32) पुत्र राजेश जाटव ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बीती शाम गांव के कमलेश राठौर, राजू धोबी और रमेश बंशीवाल ने जाति के बारे में गालियां देते हुए मारपीट की, विरोध करने पर बंधक बनाकर गर्म चिमटा से जख्म दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
सौजन्य : Hindusthan samachar
नोट : यह समाचार मूलरूप से hindusthansamachar.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !