अलीगढ़ दलित लड़के पर दबंग दुकानदार व उसकी पत्नी का टूटा कहर, बेरहमी से की पिटाई, इमरजेंसी में भर्ती
यूपी के अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क पुलिस ने जेएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती तान्या सूट कलेक्शन दुकान पर मजदूरी करने वाले पीड़ित दलित युवक अशोक के साथ मारपीट किए जाने के मामले में पिता की तहरीर के आधार पर मारपीट करने वाले दोषी दुकानदार मालिक गौरव वार्ष्णेय, उसकी पत्नी, सहित 2 से 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा (147,323, इरादतन हत्या के आरोप में धारा 307, 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में एक मजदूर दलित युवक के ऊपर स्वर्ण समाज के दुकानदार मालिक का कहर इस कदर टूटा है कि उस दुकानदार गौरव वार्ष्णेय के द्वारा अपनी पत्नी सहित अन्य साथियों के साथ मिलकर दलित युवक की बेरहमी के साथ लोहे के सरिया लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की गई। जिसके बाद सभी दबंग लोग दलित युवक को मृत समझकर मौके पर छोड़कर भाग गए। जिसके बाद दलित युवक को उपचार के लिए अलीगढ़ के जैन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया तो वही उसके साथी के द्वारा दबंग दुकानदार उसकी पत्नी सहित अन्य लोगों के द्वारा की गई मारपीट की सूचना उसके परिवार के लोगों को दी गई।
दलित युवक की दुकानदार के द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई की खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे शहर में फैल गई और देखते ही देखते बुजुर्ग महिलाओं समेत हजारों की तादात में दलित समाज के लोग सड़कों पर उतर आए ओर स्वर्ण समाज के दबंगों पर कार्रवाई ना होने से नाराज पीड़ित परिवारी जन मोहल्ला खटीकान चौराहे पर धरने पर बैठ गए ओर दलितों ने देहली गेट चौराहे पर जाम लगा दिया। जिसके बाद दलित युवक की पिटाई करने वाले थाना गांधी पार्क क्षेत्र के रेलवे रोड दुबे जी के कूचे के पास स्थित दुकान तान्या सूट कलेक्शन के मालिक दुकानदार के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की जाने लगी।
दलित समाज के लोगों को सड़कों पर उतरता देख अलीगढ़ पुलिस और प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। जिसके बाद बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और गुस्साए दलित समाज के लोगों को दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के साथ उसकी गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए मामले को शांत किए जाने की गुहार लगाई गई। इस दौरान दलितों के साथ पिटाई करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा कर रहे लोगों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ भी आक्रोश पनप गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती मौके पर पहुंची और गुस्साए दलित परिवार के लोगों को कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देकर शांत किया गया।
वही बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रतन दीप सिंह भी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा भी दलित परिवार का हरसंभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिलाया गया। इसके साथ ही बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने कहा कि सबसे प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तब से दलितों पर अत्याचार चरम पर है।
जबकि प्रशासन के द्वारा दलित उत्पीड़न के मामलों में जातिगत भेदभाव के चलते स्वर्ण दबंगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। जिससे जातिगत भेदभाव करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है ओर जमकर दलितों को निशाना बनाया जा रहा है। जबकि सामाजिक न्याय के सिद्धांत को भूलकर जातिगत तुष्टीकरण में अलीगढ़ प्रशासन लिप्त है।
वही दलित युवक की दबंग दुकानदार उसकी पत्नी और अन्य साथियों के साथ मिलकर की गई पिटाई के मामले में जहां एक और दलित युवक जिंदगी और मौत के बीच जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है तो वहीं पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर थाना गांधी पार्क में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित पिता के द्वारा गांधी पार्क पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में थाना देहली गेट इलाके के कैलाश गली निवासी दलित गुरुदयाल पुत्र राधे चरण के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसका बेटा अशोक कुमार पिछले करीब तीन-चार वर्षों से लगातार तान्या सूट कलेक्शन गौरव वार्ष्णेय की कपड़ों की दुकान पर मजदूरी कर रहा था। आरोप है कि वारदात 19 अक्टूबर दोपहर करीब 2 से 3 बजे दुकानदार मालिक गौरव वार्ष्णेय उसकी पत्नी सहित तीन से चार अज्ञात लोगों के साथ उसके बेटे अशोक के साथ लोहे के सरिया और लाठी-डंडों से हमला बोलते हुए बेरहमी के साथ जमकर पिटाई की गई।
दबंग दुकानदार गौरव बॉस ने उसकी पत्नी और 3 से 4 अन्य लोगों के द्वारा उसके बेटे के साथ की गई मारपीट के बाद सभी आरोपी उसके बेटे को मरा हुआ समझकर मौके पर छोड़कर चले गए। उसके बेटे के साथ मकान मालिक दुकानदार और उसकी पत्नी सहित कई लोगों के द्वारा की गई मारपीट की घटना की सूचना थाना देहली गेट क्षेत्र के पंत गली निवासी जीतू पुत्र अशोक सेजवाल के द्वारा दी गई इसके साथ उसने बताया कि उनका बेटा अशोक कुमार अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। जहां उसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
जिसके बाद थाना देहली गेट इलाके के गुड़िया बाग निवासी जितेश और विनोद कुमार पुत्र सेवक राय के द्वारा मेडिकल कॉलेज में पहुंच कर देखा तो उसका बेटा अशोक कुमार मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती था। जहां उसका गंभीर हालत में डॉक्टर द्वारा उपचार जारी है। जिसके बाद पीड़ित पिता गुरुदयाल के द्वारा अपने बेटे को जिंदगी और मौत के बीच झूलता हुआ अस्पताल में छोड़कर मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना गांधी पार्क पहुंचा और पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित में तहरीर दे दी गई। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर उसके बेटे अशोक कुमार के साथ मारपीट करने वाले उसके दुकानदार मालिक गौरव वार्ष्णेय, उसकी पत्नी, सहित 2 से 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा (147,323, इरादतन हत्या के आरोप में धारा 307, 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सौजन्य : The netizen news
नोट : यह समाचार मूलरूप से thenetizennews.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !