अम्बेडकरनगर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:बोले-दलित बस्ती में नहीं कराया गया सड़क निर्माण, डीएम से की शिकायत
टांडा के जल्लापुर साबुकपुर के ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के निकट अंबेडकर प्रतिमा के प्रांगण में धरना दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा मार्ग का निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन दलित बस्ती में मिट्टी पटाई कार्य कराकर निर्माण कार्य रोक दिया गया। इसके चलते लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है।
ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि टांडा-हंसवर रोड से जल्लापुर तक संपर्क मार्ग का निर्माण होना है। इस पर पीडब्ल्यूडी द्वारा मिट्टी पटाई का कार्य कराया जा चुका है। अब सड़क को पक्का बनाया जा रहा है, लेकिन संपर्क मार्ग दलित बस्ती जल्लापुर से सटे 120 मीटर मार्ग को बीच में छोड़ दिया गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से दलित बस्ती जल्लापुर से सटे 120 मीटर रोड का निर्माण जल्द करवाया जाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को बाध्य होंगे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !