अतीक के गुर्गों ने दलित महिला समेत तीन को पीटा
चरवा थाना क्षेत्र के जुनैदपुर गांवं में जमीन का बैनामा करने से इनकार करने पर पड़ोसी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों को बुला लिया। आरोप है कि उन्होंने जबरन दलित महिला से जमीन का बैनामा करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे जेठ और देवर को भी पीट दिया। ग्रामीणों के ललकारने पर बदमाश तमंचे से फायर करते हुए फरार हो गए। महिला ने थाने में आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी।
जुनैदपुर गांव की तिजिया ने बताया कि उसके पति शिव मोहन की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी जीटी रोड पर जमीन है। उस जमीन का विवाद पड़ोसी से चल रहा है। इसी बात को लेकर पड़ोसी मंगलवार रात पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों को बुला लिया। महिला के अनुसार बदमाश जबरन उससे जमीन का बैनामा करने का दबाव बनाने लगे। महिला के इनकार करने पर बदमाशों ने घर में घुसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे जेठ मूलचंद्र और देवर अशर्फी लाल को भी पीट दिया। इससे तीनों को काफी चोटें आई। ग्रामीणों के ललकारने पर बदमाश तमंचे से हवाई फायर किया और धमकी देते हुए फरार हो गए। महिला ने थाने में आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !