दलित परिवार से मारपीट के 3 आरोपी पकड़े:10 दिन पहले लाम्बा जाटान में मां-बेटे व पिता को पीटा था, अब तक कुल 4 गिरफ्तार
मेड़ता क्षेत्र के लाम्बा जाटान गांव में 2 अक्टूबर को एक दलित परिवार के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने कल देर शाम 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक नामजद आरोपी को पुलिस 7 दिन पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दरअसल आरोप है कि दलित परिवार एक मंदिर में सफाई करने गया था, तब कुछ लोगों ने गाली-गलौच की थी। इसके बाद जब दलित परिवार मुकदमा दर्ज कराने जाने लगा तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की थी।
गोटन थानाधिकारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि इस संदर्भ में 2 अक्टूबर को लाम्बा जाटान निवासी दिनेश (18) पुत्र ओमप्रकाश ने गोटन थाने में पहुंच कर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि 2 अक्टूबर को दोपहर करीब 1.30 बजे मैं, मेरी माता मुन्नी देवी और बहन आशा गांव के ही एक मंदिर की सफाई करने यानी झाडू निकालने गए थे। तब गांव के ही नारायणराम पुत्र प्रभुराम गुर्जर ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलोच की। साथ ही मारपीट भी की। इसके बाद हम घर चले गए और मेरे पिता को यह घटना बताई। इस पर मेरे पिता ओमप्रकाश पुत्र मातादीन, मेरी मां मुन्नी देवी और मैं गोटन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने बाइक से रवाना हुए। हम जैसे ही बाकलियावास गांव से आगे पहुंचे तो पीछे से दो बाइक पर सवार होकर आए आरोपी मेहराम पुत्र प्रभुराम गुर्जर, कालूराम पुत्र नारायणराम व एक अन्य ने हमारी बाइक को लाठी फेंककर नीचे गिरा दिया। इसके बाद इन सभी ने जातिसूचक गालियों से अपमानित करते हुए हमारे साथ लातों-मुक्कों व लाठियों से मारपीट की। इसके बाद राह चलते लोगों ने हम सभी को 108 एंबुलेंस मंगवा कर उपचार के लिए गोटन अस्पताल पहुंचाया। जहां से गम्भीर घायल मेरे पिता को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया था। इस मामले में मेड़ता डीएसपी मदन लाल जेफ ने जांच शुरू की और अब तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
गोटन पुलिस ने इस मामले में रूघाराम उर्फ कालूराम (37) पुत्र नारायणराम गुर्जर, महेंद्र (27) पुत्र चम्पाराम गुर्जर और मेहराम (54) पुत्र प्रभुराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी लाम्बा जाटान गांव के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि इससे पहले गोटन पुलिस इस मामले में 4 अक्टूबर को लाम्बा जाटान निवासी नामजद आरोपी नारायणराम (72) पुत्र प्रभुराम गुर्जर को गिरफ्तार कर चुकी है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !