बरेली: दलित छात्रा की बरामदगी न होने पर धरने की चेतावनी, विधायक बोले लव जिहाद का है मामला
हाफिजगंज/नवाबगंज । दो सप्ताह पूर्व दूसरे समुदाय के युवक के साथ गायब हुई दलित छात्रा की बरामदगी न होने पर हिंदू संगठनों के साथ ही क्षेत्रीय विधायक ने भी नाराजगी जताई है। छात्रा के बरामद न होने से गुस्साए विहिप जिलाध्यक्ष ने बुधवार को थाने का घेराव कर हंगामा करने के साथ ही पुलिस को बरामदगी के लिए 24 घंटे का समय दिया है। वहीं विधायक डा. एमपी आर्य ने इस मामले को लव जिहाद का मामला बताते हुए बरामदगी की बात कही है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी बेटी एक डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है। वह 28 सितंबर को कॉलेज गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही मुमताज पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस छात्रा को बरामद नहीं कर सकी। इसपर पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों से मिली भगत का आरोप लगाया।
इसकी जानकारी होने पर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष बाबूराम गंगवार पदाधिकारियों व गांव वालों के साथ थाने पहुंच गए और हंगामा किया। विहिप नेताओं ने पीड़ित परिवार के साथ सीओ कार्यालय पहुंचकर सीओ चमन सिंह चावड़ा से छात्रा की जल्द बरामदगी की मांग की तो सीओ ने नई टीम गठित कर शीघ्र ही छात्रा को बरामद करने का आश्वासन दिया है। इस प्रकरण में क्षेत्रीय विधायक डा. एमपी आर्य ने स्थानीय अधिकारियों के साथ ही आलाधिकारियों से मामले के पीछे लव जाहिद की साजिश होने का अंदेशा भी जताया है।
सौजन्य : Amritvichar
नोट : यह समाचार मूलरूप से amritvichar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !