दलित संगठन ने नहीं जलाने दिया रावण का पुतला, कहा रावण का पुतला जला तो राम का भी जलेगा
बुधवार को दशहरा के दिन कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में निगरानी बढ़ा दी गई. दलित सेना ने घोषणा करते हुए कहा कि अगर रावण का पुतला जलाया गया तो भगवान राम का पुतला भी जलाया जाएगा.
विजयादशमी (दशहरा) के अवसर पर रावण के पुतले को जलाने के लिए आयोजित कार्यक्रम का विरोध कर रही थी दलित सेना.
खबरों के अनुसार कालाबुरागी के अप्पा जात्रा मैदान के परिसर में हिंदू समूहों ने 50 फुट ऊंचे रावण के पुतले को जलाने का आयोजन किया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार दलित संगठनों ने दावा करते हुए कहा कि अधिकारियों की अनुमति के बिना कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसलिए वह इसका विरोध कर रहे है. दलित संगठन ने आगे कहा की वह राम के पुतले को जला देंगे अगर हिंदू कार्यकर्ता रावण के पुतले को जलाएंगे.
ऐसा बताया गया की हिंदू संगठन ने ऐसी चेतावनी मिलने के बाद रावण के पुतले को नहीं जलाया और दशहरा में होने वाली दूसरी रस्मे करना शुरू कर दिया.
सौजन्य : Hwnews
नोट : यह समाचार मूलरूप से hwnews.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !