खुटार चौकी प्रभारी ने दलित महिला को लाठी-डंडे से पीटा
सिंगरौली। अभी कुछ ही दिन पहले सिंगरौली में ही कुछ पुलिस वालाें काे ट्रक ड्राइवर ने पीटा था जिसके बाद पिटाई का वीडियो भी वायरल हाे गया था। बाद में थानेदार सहित 4 पुलिसकर्मियों पर इसकी गाज गिरी थी। वहीं इसके बाद सिंगरौली से ही एक नया मामला सामने आ रहा है, जिसमें एक दलित महिला के साथ खुटार चौकी प्रभारी सुरेन्द्र यादव ने लाठी-डंडे से मारपीट कर दी।
जिसके कारण महिला के सिर व हाथ-पांव पर गंभीर चोट आई है। सोमवार को महिला ने मामले की शिकायत एसपी और बाल कल्याण समिति से की है। खटखरी निवासी पीडि़त रामाबाई बसोर ने बताया कि बहू दो बच्चों को लेकर मायके चली गई है। बच्चों को लेने के लिए बेटा कई बार ससुराल गया, लेकिन बहू नहीं आने देती है। उधर, बहू ने भी शिकायत खुटार चौकी में दर्ज कराई थी।
ऐसे में बीते शनिवार शाम साढ़े 7 बजे चौकी प्रभारी सुरेन्द्र यादव ने महिला व उसके पति को चौकी बुलाया और अपशब्द कहते हुए महिला को डंडे से जमकर पीटा। महिला ने कहा कि चौकी प्रभारी ने दहेज सहित अन्य कई गंभीर धाराओं में जेल भेजने की धमकी देते हुए मामले की शिकायत अधिकारियों से नहीं करने की हिदायत दी। महिला का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने 5 हजार रुपए लेेने के बाद उसे छोड़ा।
सौजन्य : Patrika
नोट : यह समाचार मूलरूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !