स्कूल में 11th क्लास के स्टूडेंट के साथ मारपीट:दलित स्टूडेंट को साथियों ने ही पीटा, एसटीएससी एक्ट में मामला दर्ज
स्कूल में 11th क्लास के स्टूडेंट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे उसके साथियों ने ही पीटा। यहां तक कि स्कूल के बाहर जाने पर पिटाई की गई। इसके बाद दलित स्टूडेंट ने एसटीएसी एक्ट में मामला दर्ज करवाया है।
मामला सवाईमाधोपुर जिले के बहरावण्डा खुर्द में सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। खंडार पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्कूल के 11th स्टूडेंट ने बताया कि शनिवार को करीब 11 बजे साथ में पढ़ने वाला एक स्टूडेंट आया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। उसके हाथ की अंगुली और शरीर में चोट आई। स्कूल के दूसरे बच्चे बीच-बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की। बच्चे का आरोप है कि, उसे जान से मारने की धमकी देकर स्कूल नहीं आने के लिए बोला गया।
जान से मारने की धमकी दी
बच्चे ने बताया कि अगले दिन रविवार को गांधी जयंती मनाने के लिए सीनियर स्टूडेंट के साथ स्कूल पहुंचा था। वहां पर भी मारपीट करने वालों ने जान से मारने की धमकी देकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। यहां अन्य लोगों ने बीच-बचाव के बाद मामला शांत करवाया। देर शाम दोनों बच्चों ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। दोनों के घरवालों की सहमति से सोमवार को थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
स्कूल के झगड़ों में बाहर के लोगों का शामिल होना गलत
मामले में खंडार सीबीईओ राजेन्द्र मीणा का कहना है कि स्कूल में बच्चों के आपस में लड़ने का मामला सामने आया है। स्कूल प्रशासन की कमी के कारण स्कूल का मामला बाहर गया। सभी बच्चों को आपस में पास बैठाकर उनकी काउंसलिंग करवानी चाहिए। मामले की जांच करवाएंगे। वहीं खंडार थानाधिकारी सुरेश चंद का कहना है कि बहरावण्डा खुर्द के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जाति सूचक शब्दों को प्रयोग करने पर बच्चों के साथ बड़ों का शामिल होना गलत है। एसटीएससी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में सीओ ग्रामीण अनिल डोरिया जांच करेगे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !