गाजियाबाद में दलित छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद दो आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में एक दलित छात्र के साथ मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है। दो आरोपियों ने बीटेक स्टूडेंट की डंडे और लात-घूसों से पिटाई करने के अलावा उसे घुटने पर बैठा कान पकड़ कर माफी मंगवाई। पीड़ित छात्र आरोपियों से छोड़ने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन आरोपी उसे लगातार पीटते रहे। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही गाजियाबाद पुलिस ने मारपीट के आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भी छात्र हैं और ये मेरठ के एक निजी विश्वविद्यालय से एमबीए कर रहे है।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार मोदीनगर के फफराना बस्ती निवासी पीड़ित छात्र इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ता है। वह 28 सितंबर की शाम बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में दूसरी बाइक पर सवार तीन अन्य लड़कों ने उसे रोक कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
एक आरोपी छात्र को डंडे से पीट रहा था और दूसरा थप्पड़ बरसा रहा था। वहीं तीसरा लड़का इस मारपीट का वीडियो शूट कर रहा था। इस दौरान छात्र आरोपियों से छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा।
छात्र को लंबे समय से आरोपी कर रहे थे प्रताड़ित
इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित की पहचान कर शिकायत ली। मुरादनगर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि, पीड़ित के पिता से तहरीर ली गई है। जिसके आधार पर दोनों आरोपी छात्रों के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट का यह मामला प्रथम दृष्टया वर्चस्व को लेकर प्रतीत होता है। आरोपी लंबे समय से पीड़ित युवक को डरा धमका रहे थे। वीडियो बनाने वाले आरोपी को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
सौजन्य : Timesnowhindi
नोट : यह समाचार मूलरूप से timesnowhindi.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !