सरकारी स्कूल के बाथरूम में दलित नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िता की मां को आरोपी ने धमकाया
राजस्थान की सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक 16 साल की दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया गया कि पीड़िता के साथ एक सरकारी स्कूल के बाथरूम में आरोपी द्वारा जबरन दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी फरार था। मामला बाड़मेर जिले के गुडामालानी थाना क्षेत्र का है। गुडामालानी थाना अधिकारी रमेश ढाका ने मामले की पुष्टि की है।
दुष्कर्म के बाद परिवार को धमकाया
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी के साथ 24 सितंबर को दुष्कर्म हुआ था। घटना के वक्त उसका पति घर पर नहीं था और आरोपी उसे लगातार उसे धमका रहा था। पीड़िता ने बताया कि डर से वह मामला दर्ज नहीं करवा सकी। उसके पति के घर लौटने के बाद उसने पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद मामला दर्ज हो सका। आरोपी की शिनाख्त गोपाल सिंह के रूप में की गई है।
घर से गोबर लाने गई थी पीड़िता
दर्ज शिकायत में बताया गया कि 16 वर्षीय पीड़िता अपने घर से गाय का गोबर लेने के लिए निकली थी। इस दौरान गांव के सरकारी स्कूल के पास बैठे आरोपी ने पीड़िता को बताया कि स्कूल के बाथरूम के पास गाय का गोबर पड़ा है। इसके बाद जैसे ही पीड़िता गोबर लेने के लिए स्कूल के भीतर गई, आरोपी ने उसे पकड़ लिया और स्कूल के बाथरूम में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सौजन्य : Livehindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !