डबल मर्डर की घटना से दहला रोहतास, दलित और फाइनेंस कर्मी की दिनदहाड़े हत्या
रोहतास. बिहार के रोहतास जिला में शुक्रवार का दिन वारदातों के नाम रहा. एक तरफ जहां राजपुर थाना क्षेत्र के नीमा गांव में पुरानी रंजिश में रॉड से हमला करके पाली पासवान नामक युवक की हत्या कर दी गई तो वहीं दूसरी ओर नोखा के फाइनेंस कंपनी भारत फाइनेंस के कर्मचारी को संझौली के अमैठी में गोली मार कर उसके बाइक की डिक्की से 60 हजार रुपये से अधिक की राशि लूटकर अपराधी भाग गए.
एक साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो वारदातों ने जिले को हिला कर रख दिया. पहली घटना राजपुर थाना क्षेत्र के नीमा गांव की है जहां पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति की रॉड से मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम पाली पासवान था. वारदात के बारे में बताया जाता है कि गांव के ही राजेश पासवान तथा कुछ अन्य लोगों से पुरानी अदावत चल रही थी. आरोप है कि इसी दौरान शराब के नशे में रॉड तथा तलवार से हमला किया गया. रॉड से सिर में गंभीर चोट लगने के कारण पाली पासवान की हालत दयनीय हो गई. जिसके बाद उसे करकटपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में पाली पासवान ने दम तोड़ दिया.
परिजनों का कहना है कि जमीन को लेकर पुरानी रंजिश थी. लेकिन मामले को सुलझा लिया गया था. परंतु आरोपी राजेश पासवान ने शराब के नशे में रॉड से हमला कर दिया. जिससे सिर में गंभीर चोट लगी और अंततः इलाज के दौरान पाली की मौत हो गई. परिजन गांव के कुछ अन्य लोगों को भी इसके लिए दोषी ठहरा रहे हैं. बता दें कि मृतक ट्रेक्टर ड्राइवर था. बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
दूसरी घटना संझौली थाना क्षेत्र के अमैंठी की है जहां एक फाइनेंस कंपनी कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा उससे से 60 हज़ार कैश लूट लिया गया. मृतक का नाम ऋषि कुमार था जो भोजपुर जिला के चांदी थाना के भदवर गांव का निवासी था. मृतक योगेंद्र राय का पुत्र था. बताया जाता है कि नोखा में स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी जब मीटिंग के बाद कैश लेकर लौट रहा था उसी दौरान अमैठी लॉक के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई एवं बाइक की डिक्की से 60 हज़ार नगद लेकर फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है.
सौजन्य : News18
नोट : यह समाचार मूलरूप से news18.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !