पीलीभीत में बर्थडे पार्टी में दलित युवक की गोली मारकर हत्या, गांव के युवक से हुई थी गाली-गलौज
पीलीभीत के बीसलपुर में बर्थडे पार्टी में गए एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई है। एसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के करखेड़ा गांव में बर्थडे पार्टी चल रही थी। जहां मामूली बातचीत के बाद युवक के सीने में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि गांव के महेंद्र पाल के घर पर भांजे के लड़के की बर्थडे पार्टी थी। दावत में गांव का ही शिवेंद्र गौतम भी पहुंचा था। वहीं गांव का अरुण गंगवार भी दावत में मौजूद था।
बर्थडे पार्टी में होने लगी गाली-गलौज
खाना खाकर शिवेंद्र टहल रहा था। इस दौरान गांव का अरुण गंगवार आया। उसने पहले गाली गलौज की। फिर तमंचा निकालकर शिवेंद्र के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही शिवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जहां मौके पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। परिवार वाले शिवेंद्र को बीसलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए। वहां पर मौजूद डॉक्टर आजम ने शिवेंद्र को मृत घोषित किया। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !