दलित युवक को मारकर पेड़ से लटकाया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत 6 पर मुकदमा दर्ज
अंबेडकरनगर में एक दलित युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक दलित युवक को मारकर शव पेड़ से लटकाए जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या आपसी विवाद का होना बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत 6 लोगों पर हत्या, शव छिपाने और एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
मामला आलापुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव का है. जहां के रहने वाले अरुण कुमार दलित का शव आज सुबह पेड़ से लटकता मिला. जहां मृतक के हाथ पांव बंधे हुए थे. सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को शव को कब्जे में लेने से रोक दिया. उनका आरोप था कि इस मामले में पुलिस द्वारा लापरवाही बरती गई है. जिसके कारण यह हत्या हुई.
आला अधिकारी को बुलाने पर अड़े परिजन
परिवार के लोग डीएम-एसपी को बुलाने पर अड़ गए. सूचना पर डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे और परिजनों को मामले में बिना किसी लापरवाही के कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन माने. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक का आरोपियों से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. अभी 6 सितंबर को भी इनके बीच हुए विवाद को लेकर एक मुकदमा दर्ज किया गया था.
सीओ करेंगे लापरवाही की जांच
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. तीन चिकित्सकों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा. आरोपियों की गिरफ्तारी भी साक्ष्य के आधार पर की जाएगी. उन्होंने पुलिस की ओर से लापरवाही मामले में कहा कि परिजनों को यदि लगता है कि इस मामले में कही लापरवाही हुई है तो इसकी जांच सीओ आलापुर को सौंप दी गई है. जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
सौजन्य : Abplive
नोट : यह समाचार मूलरूप से abplive.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !