अलवर में भरी पंचायत में दलित युवक को जूतों से मारा वीडियो हुआ वायरल, पुलिस पर उठे सवाल
राजस्थान के अलवर में भाई पंचायत में दलित युवक को जूते मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वीडियो में दिखाया गया कि गांव के समुदाय विशेष के पंच पटेल और ग्रामीणों के बीच युवकों बीच में बुलाकर पंच पटेलों के द्वारा उसके सर पर 5 जूते मारे जाते हैं। जिसका वीडियो किसी ने चोरी चुपके बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला 28 अगस्त का बताया जा रहा है लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
परिवार को दी जान से मारने की धमकी दलित युवक के जूते मारने के बाद पंचायत में बैठे मुख्य के द्वारा दलित युवक को धमकाया गया कि अगर आगे से दोबारा इस तरह का काम किया। तो आप को जान से मार दिया जाएगा। उसमें कोई भी आपका साथ नहीं देगा लेकिन दलित युवक चुपचाप सर झुकाए खड़ा और उसको घर जाने को कहा गया।
साथी समुदाय विशेष के लोगों का जो मन नहीं भरा तो उनके द्वारा दलित परिवार के सदस्य पर जानलेवा हमला कर दिया पीड़ित परिवार जब पुलिस थाने पहुंचा। तो उनका मामला दर्ज नहीं किया गया। मेडिकल में भी मामूली चोट दिखाकर उनको रवाना किया गया। पुलिस बनी अनजान तिजारा थाना प्रभारी से जब दलित युवक की भरी पंचायती पिटाई करने का वीडियो के मामले में पूछा गया।
उन्होंने कहा मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर कोई मामला आता है तो उसको चेक कर जांच करवाते हैं लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यही वर्कर आ रहा है। जो मामला 28 अगस्त का पीड़ित परिवार पुलिस थाने में भी गया था मेडिकल के लिए भी गया था। लेकिन उनकी सुनवाई क्यों नहीं हुई क्या सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस अनजान बनी हुई है। कब मिलता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
आए दिन हो रही दलितों के साथ घटनाएं पूरे राजस्थान में दलितों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर सरकार मोहन बनी हुई है। चाहे वह जालौर का मामला हो या फिर अलवर का लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। क्योंकि जिस तरह जालौर में कोई घटना के बाद पूरे देश में माहौल गर्म हो गया था। आप जिस तरह भरी पंचायत में अलवर के तिजारा में दलित युवक को जूतों से मारा गया यह सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े करता है। पीडि़त को न्याय कब मिलता है यह तो समय आने पर ही बताया जाएगा तिजारा के रामनगर का है।
मामला सोशल मीडिया में मामला वायरल होने के बाद जब वीडियो को पता किया तो वीडियो तिजारा थाने के रामनगर गांव का बताया गया है। जिसमें पंच पटेलों को लेकर एक पंचायत की गई। दलित युवक के साथ जूते मार कर मारपीट की गई लेकिन मामला क्या था यह अभी पूरा सामने नहीं आया है।
सौजन्य : Livehindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !