बदायूं: रेलवे स्टेशन के पीछे मिला दलित किशोरी का शव, हत्या की आशंका
बदायूं । थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास एक दलित किशोरी का शव मिला। किशोरी की हत्या की आशंका जताई जा रही है। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा और सीओ बिसौली ओजस्वी चावल ने मौके का मुआयना किया। मृतकम किशोरी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं बिना सूचना पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक किशोरी शुक्रवार को देर शाम लगभग साढ़े नौ बजे अपने घर से चली गई थी। परिजन तलाश करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
शनिवार को सुबह नौ बजे किशोरी का शव आसफपुर रेलवे स्टेशन के पीछे पड़ा मिला। शव के पास बीयर की चार खाली केन और कुछ लोगों के पैरों के निशान मिले हैं। जिसके चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना फैजगंज बेहटा के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। किशोरी की शिनाख्त की गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दिए बिना शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ समय के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी की मानसिक स्थिति सही नहीं थी और मिर्गी का दौड़ा पड़ता था। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
सौजन्य : Amritvichar
नोट : यह समाचार मूलरूप से amritvichar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !