इश्क की अनोखी कहानी पति ने रचाई ट्रांसजेंडर से शादी, पत्नी ने दी मंजूरी, संग रहेंगे हम सब अब…
ओडिशा के कालाहांडी से एक अजीबोगरीब शादी (Weird Marriage) का मामला सामने आया है. शायद ही आपने पहले ऐसा कहीं देखा या सुना हो. एक शख्स ने अपनी पत्नी की इजाजत के बाद ट्रांसजेंडर (Transgender) से शादी रचा ली. पत्नी ने अपने पति को शादी के बाद ट्रांसजेंडर के साथ एक ही छत के नीचे रहने की भी अनुमति दे दी है.
खुशी-खुशी तैयार हुई पत्नी
दो साल के बच्चे का 32 वर्षीय पिता पिछले एक साल से ट्रांसवुमन (Transwoman) से प्यार करता था. इस बात की जानकारी उसकी पत्नी को लगी तो उसने इस कठोर सच को स्वीकार कर लिया और खुशी-खुशी अपने पति और ट्रांसवुमन के साथ रहने को तैयार हो गई.
ट्रांस-कम्युनिटी के सदस्यों के बीच हुई शादी
बता दें कि नारला के एक मंदिर में एक मामूली समारोह में ट्रांस-कम्युनिटी के कई सदस्यों की उपस्थिति में शादी की गई. सेबकारी किन्नर महासंघ की अध्यक्ष कामिनी ने दोनों की शादी का आयोजन करने का बीड़ा उठाया. ट्रांस कम्युनिटी के लिए यह एक दुर्लभ दिन था जिसमें एक पुरुष के बच्चे और पत्नी थी, जिसने एक ट्रांस-महिला के साथ विवाह करने का फैसला किया, जिसे वह प्यार करता था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कामिनी ने बताया कि हम सभी दोनों के लिए खुश हैं और भविष्य में उनके समृद्ध जीवन की कामना करते हैं. कामिनी ने कहा कि यह दोनों भागीदारों की इच्छा थी और इस दुर्लभ विवाह के लिए पत्नी की सहमति थी. ट्रांसजेंडर समुदाय के सभी सदस्यों ने भी उनसे बार-बार पूछा कि क्या उनके पास दूसरे विचार हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
प्रभारी निरीक्षक (नरला थाना) गंगाधर मेहर ने कहा, ”अगर किसी पीड़ित पक्ष द्वारा ऐसी किसी घटना (ट्रांसजेंडर विवाह) के संबंध में शिकायत की जाती है, तो हम कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे.”
क्या यह शादी कानूनी रूप से सही है?
उड़ीसा उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले एक वरिष्ठ वकील त्रिलोचन नंदा ने कहा कि जब तक पहली शादी कानून के अनुसार भंग नहीं हो जाती, तब तक दूसरी शादी कानूनी नहीं हो सकती. उन्होंने स्पष्ट किया, “ऐसे रिश्तों को या तो लिव-इन या एक्स्ट्रा-मैरिटल कहा जा सकता है, भले ही वे पत्नी और पति के रूप में रहें. इसे शादी नहीं कहा जा सकता.” हालांकि, नवविवाहित जोड़े ने कहा कि उन्हें कानूनों की परवाह नहीं है. पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर शख्स ने कहा, “हम तीनों खुश हैं और ऐसे ही बने रहना चाहते हैं.”
सौजन्य : abplive.com
नोट : यह समाचार मूलरूप से abplive.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !