धरना- प्रदर्शन:फुलेरा थाने के बाहर दलित समाज का धरना- प्रदर्शन
नगरपालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी व पार्षद श्रवणलाल वर्मा के बीच शुक्रवार को हुई मारपीट के मामले में योगेश सैनी की गिरफ्तारी की मांग और पार्षद श्रवणलाल वर्मा के पक्ष में दलित समाज के लोगों ने लगातार चौथे दिन भी पुलिस थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन जारी रखा। धरने-प्रदर्शन में दलित समाज के कई नेता, पदाधिकारी व सैकड़ों संख्या में लोग शामिल रहे।
धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता विद्याधरसिंह चौधरी, नगरपालिका व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। हालांकि पुलिस की ओर से एएसपी दूदू दिनेश शर्मा, वृत्ताधिकारी सांभरलेक लक्ष्मी सुथार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने धरना दे रहे लोगों को समझाइश का भी प्रयास किया, परंतु धरना-प्रदर्शन करने वाले दलित समाज के लोगों ने उक्त मामले में मुख्य आरोपी पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी की गिरफ्तारी की मांग की।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !