देश के ऐसे पहले शख्स बने अनुप्रभा दास मजूमदार, जिन्हें आधार कार्ड में मिला ‘ट्रांसजेंडर’ टैग
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 29 साल के एक ट्रांसजेंडर को आधार कार्ड में ‘ट्रांसजेंडर’ टैग मिल गया है. अनुप्रभा दास मजूमदार नामक ट्रांसजेंडर के लिए यह एक बड़ी जीत है, क्योंकि पहले उन्हें अपनी पहचान को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. अनुप्रभा मजूमदार ने आखिरकार अपने आधार कार्ड पर ‘ट्रांसजेंडर’ या टीजी की मुहर लगवा ही ली. इस तरह भारत के सबसे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज आधार कार्ड पर ट्रांसजेंडर टैग हासिल करने वाले पश्चिम बंगाल और शायद देश में वह पहले व्यक्ति बन गए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, बायोलॉजिकल रूप से पुरुष 29 वर्षीय अनुप्रभा दास मजूमदार खुद को एक ट्रांसजेंडर के रूप में पहचानते हैं, मगर अब तक उनके आधार कार्ड में उनका असली नाम अचिंता दास मजूमदार था और कार्ड में उनके लिंग वाले कॉलम में ‘पुरुष’ था. हालांकि, अनुप्रभा चाहते थे कि उनके लिंग वाले कॉलम में ट्रांसजेंडर टैग को शामिल किया जाए.
खबर में कहा गया है कि यह प्रक्रिया इसी साल जुलाई में तब शुरू हुई, जब यूआईडीएआई ने सत्यापन के लिए वैध सहायक दस्तावेजों के रूप में टीजी पहचान पत्रों को शामिल किया. अनुप्रभा ने मई में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से अपना टीजी कार्ड प्राप्त किया था और यूआईडीएआई की ओर से जुलाई में अधिसूचना जारी होते ही नए आधार कार्ड के लिए आवेदन किया था.
अनुप्रभा दास मजूमदार ने कहा कि ट्रांसजेंडर टैग मिलने से पहले उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि उनके पुराने आधार में उनके लिंग का जिक्र पुरुष के रूप में किया गया था. हालांकि, उन्होंने अब संतोष जताया कि अब नए कार्ड में उनका नाम और लिंग वही, जिससे वह अपनी पहचान रखते हैं. उन्होंने थर्ड जेंडर के स्वीकृति पर खुशी भी जताई.
सौजन्य : News18
नोट : यह समाचार मूलरूप से news18.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !