पेंडू व खेत मजदूर यूनियन ने गांवों में की बैठकें:पंचायती जमीनों का तीसरे हिस्से का अधिकार दलितों को देने की मांग
पेंडू व खेत मजदूर संगठन के संयुक्त मोर्चे द्वारा मजदूरों के मांगों के हल के लिए 12 से 14 सितंबर तक संगरुर में मुख्यमंत्री के घर के आगे मोर्चा लगाने के लिए गांव सनावा, शहाबपुर व चाहड़ मजारा में मीटिंगें की गईं।
पेंडू मजदूर यूनियन के जिला नेता कमलजीत सनावा, पूर्व पंच सत्या रानी, जगदीश, प्रेम चंद तथा मनजीत कौर ने कहा कि मान सरकार यह सुनिश्चित करे कि पंचायती जमीनों में बनते तीसरे हिस्से का अधिकार दलितों को कम से कम दर पर दिया जाए, रिहायशी प्लाटों पर मकान निर्माण के लिए ग्रांट दे, भूमिहीन दलित मजदूरों को उजाड़ने की बजाए उनको जमीनी हक दिया जाए, भूमिहीन मजदूरों को रोजगार का पक्का प्रबंध किया जाए, मगनरेगा योजना सहित मजदूरों को प्रतिदिन 700 रुपए दिहाड़ी दी जाए, मजदूरों का सारा कर्जा माफ हो, सहकारी सभाओं में भूमिहीन मजदूरों को सदस्य बनाए तथा किरत कानून में मजदूर विरोधी संशोधन के खिलाफ विधान सभा में मता पास किया जाए। मौके पर जोगा, बलिहार, देबो, रुप लाल व परमजीत मौजूद रहे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !