जमीन विवाद को लेकर दलित परिवार को दी धमकी, कर्नाटक के मंत्री आनंद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जमीन विवाद मामले में कर्नाटक के पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आनंद सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आनंद सिंह ने एक दलित परिवार को धमकी दी थी। इसके बाद पीड़ित परिवार थाने के बाहर अत्मदाह करने जा रहा था। आनंद कुमार समेत तीन लोगों के खिलाफ एससी/एसटी ऐक्ट और आईपीसी की धारा 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डी पोलप्पा नाम के शख्स ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
मामला एक गांव के अंदर के भूखंड का है। यहां एक समुदाय और दलित समुदाय के पोलप्पा के बीच जमीन को लेकर विवाद है। मंत्री आनंद सिंह गांव पहुंचे थे। इसके बाद पोलप्पा ने मामले का हल निकालने का निवेदन किया। आरोप है कि मंत्री ने पूरे परिवार को जलाने की धमकी दी थी।
पीड़ितों पर भी दर्ज है मुकदमा
पुलिस ने बताया कि पोलप्पा और उनके रिश्तेदार थाने के सामने आत्मदाह करने पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें बचा लिया और निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। पोलप्पा और उनके पांच रिश्तेदारों के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि कुछ दिन पहल आनंद सिंह को लेकर अटकलें थीं कि वह भाजपा से कांग्रेस में लौट रहे हैं। वह कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़े थे और विधायक चुने गए थे। बीच में आनंद सिंह ने पाला बदला और फिर भाजपा सरकार में मंत्री बन गए। आनंद सिंह फरवरी में डीके शिवकुमार से भी मिले थे।
सौजन्य : Livehindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !