धमकी देकर दलित महिला से दुष्कर्म
राजगढ़। खुजनेर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाली दलित महिला ने सीहोर जिले के युवक पर जान से मारने की धमकी देकर एक माह तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
थाना प्रभारी आदित्य सोनी के अनुसार खजनेर निवासी दलित महिला ने बताया कि ग्राम अहमदपुर जिला सीहोर निवासी शेरसिंह (25)पुत्र फूलसिंह मेवाड़ा ने घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए एक माह तक गलत काम किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376, 376(2)एन, 450, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
सौजन्य : Jantaserishta
नोट : यह समाचार मूलरूप से jantaserishta.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !