छुआछूत जैसी कुप्रथा:समाज के सभी लोग छुआछूत जैसी कुप्रथा को दूर करें: सुनीता मीणा
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश धौलपुर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजाखेड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान सचिव सुनीता मीणा द्वारा बालक-बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा का अधिकार, बालक-बालिकाओं के अधिकार, गुड टच बैड टच, निःशुल्क विधिक सहायता, राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम, पोक्सो एक्ट, रालसा एवं नालसा की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं बालक-बालिकाओं से जुडे कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों मिलजुल कर समाज में व्यापक छुआछूत जैसी कुप्रथा को दूर करने एवं अत्याचारों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने बताया कि जाति के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। असहाय, जरूरतमंद व दलित वर्ग के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाया जाकर ही समाज के कमजोर एवं पिछडे दलित वर्ग की समाज में स्थिति को सुधारा जा सकता है। शिविर के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकों सहित स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से dnaindia.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !