दलित बालक की मौत पर एकता मिशन कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर में भीम आर्मी भारत एकता मिशन कार्यकर्ताओं (mission workers) ने राजस्थान में दलित बालक की मौत पर धरना देकर प्रदर्शन किया। कहा कि यदि राजस्थान सरकार प्रकरण में संवेदना दिखाती तथा समय रहते संज्ञान लेती तो बच्चे का सही तरीके से उपचार हो सकता था। राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में राजस्थान सरकार को प्रकरण के लिए दोषी ठहराते हुए बर्खास्तगी की मांग की गई।
इस मौके पर लोकेश गोतम, जगदीश पाल, अजय पालीवाल, नरेन्द्र फौजी, बब्लू चौधरी, अजय पालीवाल, टीटी कर्णवाल, रणजीत आदि शामिल रहे। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने दलित बालक को स्कूल में पानी पीने पर मारपीट करने तथा उसके बाद उपचार के दौरान मौत का आरोप लगाते हुए इस मामले में राजस्थान सरकार को दाेषी ठहराया।
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए राजस्थान प्रदेश सरकार बर्खास्त करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि राजस्थान के जालौर जनपद के सुरेणा गांव में कक्षा 3 के दलित बालक को मटकी से पानी पीने पर उच्च जाति के शिक्षक ने इतना मारा की वह गंभीर घायल हो गया।
जिसकी कुछ दिनों बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। कहा कि यह स्थिति आजादी के 76 बाद भी बनी हुई है। सवाल किया कि क्या देश में संविधान लागू नहीं हुआ। आज भी दलित के साथ छुआछूत तथा दूसरे इसी तरह के भेद किये जा रहे हैं। इस मामले में प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान सरकार को दोषी ठहराया।
सौजन्य : Tarunmitra
नोट : यह समाचार मूलरूप से tarunmitra.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !