पीएमजेएवाई के तहत 50 ट्रांसजेंडर का होगा लिंग परिवर्तन
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत पहली बार ट्रांसजेंडर लाभार्थियों का लिंग परिवर्तन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने योजना के तहत ऐसे 50 ऑपरेशन करने का फैसला लिया है। एनएचए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
अधिकारियों ने बताया, एनएचए अब ट्रांसजेंडर श्रेणी के लिए स्वास्थ्य से संबंधित व्यापक पैकेज तैयार करने की प्रक्रिया में है। इस प्रक्रिया में मौजूदा आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई और एसआरएस सर्जरी व अन्य उपचार जैसे विशिष्ट पैकेज शामिल हैं। इस संबंध में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एनएचए और सामाजिक न्याय व रोजगार मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत प्रति वर्ष हर ट्रांसजेंडर लाभार्थी को पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य कवर के लिए आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई के दायरे में शामिल करने की घोषणा की गई। सरकार के अनुसार, 4.80 लाख ट्रांसजेंडर लाभार्थी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मुफ्त और कैशलेस इलाज के लिए पात्र हैं। ट्रांसजेंडर लाभार्थियों के लिए उपचार प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आयुष्मान भारत टीजी प्लस कार्ड बनाने की भी योजना है।
मुफ्त इलाज : अधिकारियों ने बताया, लिंग परिवर्तन के लिए 50 ट्रांसजेंडर लाभार्थियों की सूची बनाई जा रही है। इसे अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है। इसके बाद पात्र ट्रांसजेंडर लाभार्थी देशभर के किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज और सर्जरी का लाभ उठा सकते हैं। यह ट्रांसजेंडर आबादी के कल्याण के लिए बड़ा कदम है।
ये उपचार : ट्रांसजेंडर लोगों की सर्जरी और उपचार की सूची में हार्मोनल थेरेपी, बालों को हटाने के लिए लेजर विधि, स्तन वृद्धि, पुरुष से महिला या महिला से पुरुष करने वाले उपचार शामिल हैं।
सौजन्य : Msn
नोट : यह समाचार मूलरूप से msn.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !