दलित किशोरी को घर से उठा ले गए गांव के दबंग, दो दिन तक किया गैंगरेप, पशुबाड़े में बनाया बंधक
राजस्थान के करौली जिले में एक दलित किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने अया है। दबंगों ने किशोरी को बंधक बनाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। दलित संगठनों के साथ थाने पहुंची मां ने थाने में दबंगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के हिंडौन उपखंड के एक गांव हैं। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अगस्त की रात उसकी 15 साल बेटी घर में सो रही थी। रात करीब 12 बजे उसकी नींद खुली तो बेटी उसे घर में नहीं मिली। एक दिन तक तलाश करने के बाद भी बेटी का पता नहीं चला।
आखिर में बेटी के पिता ने 19 अगस्त की शाम नाबालिग के लापता होने का केस थाने में दर्ज कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसी रात गांव के एक पशुबाड़े से किशोरी को दास्तयाब कर लिया। बाद में पुलिस ने नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर उसे परिजनों को सौंप दिया।
पीड़िता की मां का आरोप है कि गांव के दबंग बेटी को अगवा कर ले गए थे। दो दिन तक एक पशुबाड़े में बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया। बाद में पुलिस ने उसे बरामद किया। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस में केस दर्ज कराने के बाद गांव के दबंग लगातार धमकियां दे रहे हैं।
साथ ही राजीनामा करने का भी दबाव बना रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने और घर जला देने की धमकी दे रहे हैं। इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : Amarujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !