दलित युवक से रात को मारपीट, सुबह मौत
नसीरपुर कलां गांव में कुछ लोगों के मारपीट करने अनुसूचित जाति के एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। युवक की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता गांव पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार नसीरपुर कलां गांव में रविवार की देर रात दीपक (30) की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि जिनके साथ कहासुनी हुई उन्होंने दीपक की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद दीपक बेहोश हो गया। गांव के कुछ लोग दीपक को उसके घर ले गए और चारपाई पर लेटा दिया। सोमवार सुबह जब दीपक उठा नहीं तो परिजनों ने देखा कि दीपक की सांस नहीं चल रही हैं।
दीपक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में यह सूचना आग की तरफ फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता एकत्र हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पथरी के कार्यवाहक थानाध्यक्ष रकम सिंह नेगी ने बताया कि दीपक के शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने बताया कि परिजनों ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : Amarujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !