गाली-गलौज का विरोध करने पर 3 नाबालिग दलित बहनों की बेल्ट से पिटाई, शिकायत दर्ज
हमीरपुर : यूपी के हमीरपुर जिले में तीन नाबालिग दलित छात्राओं को घेर कर सरेआम बेल्टों से पिटाई की घटना सामने आई हैं जिससे पुलिस प्रशासन ने हड़कंप मच गया है. ये घटना यहां के राठ कस्बे की है जहां कुछ लड़कों ने दिन-दहाड़े लड़कियों के साथ गाली-गलौज की और जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने तीनों बहनों को बेल्ट से बुरी तरह पीटा और मौके से फरार हो गए, पीड़ित परिवार ने राठ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.
दलित बहनों की बेल्ट से पिटाई
खबर के मुताबिक हमीरपुर जिले के बड़ी आबादी वाले राठ कस्बे में रहने वाली तीन नाबालिग बहनें हाई स्कूल की छात्राएं हैं. आरोपी युवक भी उनके साथ ही पढ़ाई करते हैं. पीड़ित परिवार के मुताबिक शनिवार को जब ये बहनें कोचिंग के लिए जा रही थी तभी इन लड़कों ने रास्ते में उनके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया. आरोप है कि लड़कियों ने जब लड़कों द्वारा की जा रही गाली गलौज का विरोध किया तो उन्होंने बेल्ट उतारकर उनकी बुरी तरह से पिटाई कर डाली. पीड़ित छात्राओं ने आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर दी है.
पीड़ित परिवार की तहरीर पर शिकायत दर्ज
इस बारे में जानकारी देते हुए एएसपी अनूप कुमार ने बताया पीड़ित छात्राओं की तहरीर पर तीनों लड़कों के खिलाफ मारपीट व अनुसूचित जाति उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. छात्राओं का सीएचसी में डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है. हमीरपुर जिले में पिछले कुछ दिनों में महिला अपराधों की बाढ़ सी आई हुई है. पिछले दिनों सिटी फेस्ट में युवती से दरिंदगी का मामला सामने आया था. इसके बाद महिला जज से छेड़छाड़ की घटना सामने आई और अब तीन बहनों के साथ मारपीट की घटना से पुलिस प्रशासन हिला हुआ है.
खुद एएसपी ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि इन तीन घटनाएं हो गई हैं, जिनसे माहौल खराब हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हालात पर काबू पा लिया जाएगा.
सौजन्य : Abplive
नोट : यह समाचार मूलरूप से abplive.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !