भांवरकोल पुलिस ने नाबालिग दलित किशोरी से दुष्कर्म तथा लूट की बाईक के साथ छ:आरोपियों को दबोचा
भांवरकोल । थाना क्षेत्र मे दो दिन पूर्व नाबालिग किशोरी से दुराचार के तीन आरोपियों एवं गत एक अगस्त को बसनिया से लूटी गई बाईक तथा लूट में प्रयुक्त बाईक एवं एक अवैध असलहे के साथ पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेशकर जेल भेज दिया।इस संम्बंध मे पुलिस क्षेता़धिकारी श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष बागिश बिक़म सिंह थाने के एस आई ओंमकार तिवारी, एवं एस आई बिनोद कुमार क्षेत्र के कनुआन में अपराधियों की तलाश में थे।
इसी बीच एक बाईक सवार को रोक पूछताछ के बाद तलाशी ली गयी।उसने अपना नाम राहुल राय निवासी कोटवा नरायणपुर जनपद बलिया बताया तथा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास एक अवैध असलहा 315 बोर तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल सत्यम राय के पास लूटी गई बाईक बरामद किया गया। सत्यम इसी थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गांव का रहने वाला है।जबकि इस घटना में शामिल दो अन्य युवक सुकृत राय इसी थाना के मसोन तथा प्रियांशु शर्मा कोटवा नरायण पुर थाना नरही का रहने वाला है।
पुलिस ने एक अन्य मामले मे दो दिन पूर्व हुई नाबालिग दलित किशोरी से दुष्कर्म के मामले के तीन आरोपियों राहुल राय,रवि जायसवाल, एवं धन्नू यादव निवासी गण कोटवा नरायनपुर थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार कर एस टी एससी, पाक्सो एक्ट तथा दुराचार की धारा में कोर्ट मे पेशकर जेल भेज दिया गया है।क्षेत़ाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को सुसंगत धराओं में कोर्ट मे पेशकर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली टीम में एस.ओबागिश विक्रम सिंह ,उ0 नि0 ओंकार तिवारी, उ0 नि0 विनोद कुमार यादव कांस्टेबल राजेश भारती,देवेन्द़ कुमार, अवधेश कुमार, मोनू कुमार, युवराज मेहता,शुभम सिंह आदि शामिल रहे।
सौजन्य : Azadpatra
नोट : यह समाचार मूलरूप से azadpatra.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !