राजस्थान को दलित छात्र की मौत के बाद लिचिंग ने किया शर्मसार, सब्जी का ठेला लगाने वाले शख्स की ले ली जान
अलवर: राजस्थान में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। एक के बाद एक ऐसे मुद्दे सामने आ रहे हैं, जिससे प्रदेश शर्मसार हो रहा है। ताजा मामला अलवर जिले का है। यहां जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के रामबास गांव मे मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। दरअसल पता तला है कि यहां चोर समझकर सब्जी का ठेला लगाने वाले चिरंजी लाल की समाज विशेष के 20 से 25 लोगों ने जमकर पिटाई की गई थी। पिटाई के बाद
घायल हुए युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इधर चिरंजी लाल की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बीते दिन सोमवार को गोविंदगढ़ थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
यह था पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार गोविन्दगढ़ कस्बे के निकटवर्ती रामबास में एक व्यक्ति अपने नित्य कर्म के लिए खेत में गया था। उसी दौरान अलवर के सदर थाना क्षेत्र से चोर एक ट्रैक्टर को चोरी करके आ रहे थे और पीछे से सदर थाना पुलिस और ट्रैक्टर मालिक चोरों का पीछा कर रहे थे। चोरों ने अपने आप को पुलिस और ट्रैक्टर मालिकों से घिरा देख ट्रैक्टर को बिजली घर के पास स्थित एक खेत में छोड़कर भाग गए। इतने में ही पुलिस से पहले ट्रैक्टर के मालिक आ गए और खेत में नित्य कर्म कर रहे चिरंजी को चोर समझकर बुरी तरह से पीट दिया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस भी तब तक मौके पर पहुंची और उसकी जानकारी की , तो पीड़ित शख्स की पहचान रामबास निवासी चिरंजी लाल के रूप में हुई, जो नित्य कर्म के लिए खेत में गया हुआ था।
सुबह हुई पिटाई, दोपहर तक चिरंजी लाल ने तोड़ दिया दम
घटना के बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया। इसी बीच इलाज के दौरान चिरंजी ने दोपहर लगभग 3:00 बजे अधिक पिटाई होने से दम तोड़ दिया। चिरंजी सब्जी का ठेला लगा कर अपना जीवन यापन करता था। बेहद गरीब परिवार से आता है। लिहाजा घटना के संबंध में जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों के बीच काफी रोष है। भीड़ की ओर से युवक को पीटा जाने की इस घटना से हर कोई स्तब्ध है। आक्रोशित लोग आरोपियों को गिरफ्तार कर युवक के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच शुरू
पूरे मामले में गोविंदगढ़ थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी एएसआई श्याम लाल मीणा ने बताया कि मृतक के बेटे योगेश में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अनुसार चिंरजी लाल बताया कि पिटाई के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। मामला दर्ज कर अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
सौजन्य : Navbharattimes
नोट : यह समाचार मूलरूप से navbharattimes में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !