डेरे पर सोए दलित की हत्या का मामला : बेल्थरारोड में घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस को पीएम रिपोर्ट की जानकारी ही नहीं
बेल्थरा रोड में डेरे पर सोए दलित की हत्या के मामले का जल्द खुलासा करने का पुलिस दावा तो कर रही है, लेकिन आश्यर्च की बात है यह कि वारदात के तीन दिन बाद भी उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी ही नहीं है। एसएचओ ने खुद इस बात काे स्वीकारा है। वहीं एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि बिजी होने के कारण पीएम रिपोर्ट को देख नहीं सके। जल्द जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।
पीड़ित परिवार को नहीं मिली पीएम रिपोर्ट की कॉपी
मामला उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव का है। जहां खेत के पास अपने डेरे पर सोने गए गांव के भागीरथी की हत्या कर दी गई थी। अब सवाल यह उठता है कि जब पुलिस को पीएम रिपोर्ट की जानकारी नहीं है तो वह किस आधार पर हत्या का पर्दाफाश करने का प्रयास कर रही है। वहीं किसी हत्या के मामले में पीएम रिपोर्ट की एक कापी पीड़ित परिवार, एक कापी नजदीकी थाने और एक काॅपी पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दी जाती है। लेकिन इस मामले में अभी तक पीड़ित परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई।
लोग बोले- आखिरकार किसको बचाना चाह रही पुलिस
उभांव एसएचओ ने पीएम रिपोर्ट की जानकारी ना होने की बात कही है। ऐसे में जब उभांव पुलिस को घटना के तीन दिन बाद भी पीएम रिपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं है, जैसा वह कह रही है तो वह किस आधार पर हत्या का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। उधर लोगों में यह भी चर्चा है कि हत्या के मामले में घर वालों से पीएम रिपोर्ट छुपाकर पुलिस आखिर किसको बचाना चाह रही है।
इस हत्याकांड के शीघ्र खुलासे का दावा करने वाली पुलिस की इस कार्यशैली से लोगों का पुलिस पर इकबाल डगमगाने लगा है। सूत्रों की मानें तो भागीरथी की हत्या गोली मारकर की गई थी। चर्चा है कि इस दौरान हत्यारों ने मच्छरदानी के बाहर से ही फायर झोंक दिया था।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !