रंजीता कोली पर बार-बार क्यों हो रहे हमले? खुद ने बताई जान को खतरे की असली वजह
भरतपुर । राजस्थान के भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली फिर सुर्खियों में है। वजह इस बार भी उन पर जानलेवा हमला बना है। वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली होने के बावजूद उनकी जान खतरे में है। कोई उनकी हत्या की कोशिश बार-बार कर रहा है। भरतपुर से पहली बार सांसद चुनी गई 43 वर्षीय रंजीता कोली को आखिरी कौन मारना चाह रहा है? किसी से उनकी कोई दुश्मनी है या ये राजनीति का शिकार हो रही हैं? इन सारे सवालों के जवाब खुद सांसद रंजीता कोली ने दिए हैं।
सांसद रंजीता कोली का इंटरव्यू
वन इंडिया से बातचीत में भरतपुर सांसद रंजीता कोली कहती हैं कि वे अपने ससंदीय इलाके में अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाती रहती हैं। खनन माफिया को यह रास नहीं आ रहा। शायद यही वजह है कि उन पर बार-बार जानलेवा हमला हो रहा है। रविवार रात को अवैध खनन रोकने की कोशिश की तो खनन माफिया ने हमला किया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए हैं। अवैध खनन की सबसे ज्यादा समस्या भरतपुर के कामां विधानसभा इलाके में है।
अब कामां इलाके में बॉर्डर पर हुआ हमला
सांसद रंजीता कोली के अनुसार बीते दिनों अवैध रुकवाने के लिए आंदोलन कर रहे बाबा विजयदास ने आत्मदाय कर लिया था। इसके बाद राजस्थान सरकार ने कहा था कि अवैध खनन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी, मगर रविवार रात को कामां इलाके से सूचना मिली कि यहां पर धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। सांसद कामां इलाके में बॉर्डर पर पहुंची तो बड़ी संख्या में अवैध खनन के ओवरलोड ट्रक निकल रहे थे। सांसद कोली ने ट्रक चालाकों को रुकवाया तो वे भड़क गए और उन्होंने रंजीता कोली पर हमला कर दिया। खनन माफियाओं ने सांसद की गाड़ी पर पथराव कर दिया। इस पर सांसद ने कार से उतरकर सुरक्षाकर्मियों के साथ खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों के आने पर माफिया सांसद की गाड़ी को टक्कर मारकर ट्रक को लेकर फरार हो गए।
पिछले साल घर के बाहर चस्पा किया धमकीभरा पत्र
यह पहला मौका नहीं है कि जब भरतपुर सांसद की जान खतरे में पड़ी है। पिछले साल 9 नवंबर 2021 को सांसद के घर के बाहर फैंके गए। आरोपी उनके घर के बाहर दीवार पर टाइपशुदा धमकीभरा पत्र व जिंदा कारतूस चस्पा कर गए। इस घटना के बाद सांसद कोली की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। धमकीभरे पत्र में लिखा गया कि ‘दलित हैं दलित बनकर रहे हैं तू मानेगी नहीं ना आते ही सांसद गिरी हम निकालते हैं। देखें तरे को एक बार पहले ही छोड़ दिया तो नहीं मानी तेरी औकात में रह जा तेरी औकात है ना तेरा अंबेडकर बाबा साहब तेरे को बचाएगा। ना मोदी ना शाह तू जितना हवा में उड़ रही है ना अब तू कर हमारे लिए कुछ तेरे को हम बताते हैं। यह खाली ट्रेलर है। अगली बार तेरे इतनी गोली होंगी। देख तेरे को कौन बचाता है। अब मरने के लिए तैयार। तू जितनी हवा में उड़ने इतना उड़ गई। अब देखते हैं तेरे को कौन बचाता है। लगा ले जितनी ताकत लगानी है। अभी किसी का भी बाप तेरे को बचाने है ना तो देख लियो’
पहले भी हुआ गाड़ी पर पथराव
भरतपुर सांसद रंजीता कोली की मानें तो उन पर तीन साल में तीन बार हमले हो चुके हैं। जून-जुलाई 2021 रात को पांच माह पहले भी उनकी गाड़ी पर हलैना पुलिस थाना इलाके में पथराव कर दिया था। उस घटना के हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया था। वहीं, धमकीभरा खत मिलने के सांसद की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। इस पर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया था कि भरतपुर सांसद रंजीता कोली से फोन पर बात कर कुशलक्षेम जानी। साथ ही डीजीपी, प्रमुख सचिव, गृह विभाग को निर्देशित किया है कि घटना की पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए। घटना की जांच के लिए जयपुर से SOG की टीम भरतपुर जाकर घटना की जांच करेगी।
भरतपुर सांसद रंजीता कोली की जीवनी
नाम-रंजीता कोली
पार्टी-भाजपा
संसदीय क्षेत्र-भरतपुर राजस्थान
जन्म 9 मई 1979
माता-पिता-शकुंतला देवी व देवीराम
पति-होमचंद कोली
शादी-30 अप्रैल 2002
बच्चे-दो बेटे व एक बेटी
राजनीतिक कॅरियर- सामाजिक न्याय और अधिकारिता संबंधी स्थायी समिति व परामर्शदात्री समिति, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सदस्य भी रह चुकी हैं।
सौजन्य : Oneindia
नोट : यह समाचार मूलरूप से oneindia.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !