तीन दलितों को पीटकर किया जख्मी
बिहार कटेया थाना क्षेत्र के परसौनी खुर्द गांव में एक दलित परिवार के तीन सदस्यों को पीट-पीट कर घायल कर दिया गया. उसे इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा है.
हमले में घायल होने वालों में हीरा राम, सोनिया देवी और गुलशन राम शामिल हैं। इस मामले में नगर थाने के एएसआई राकेश कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों के बयान दर्ज किए. पुलिस को दिए बयान में घायलों ने बताया कि उनके परिवार के बच्चे खेत की ओर गए हुए थे. इस दौरान गांव के दबंग लोगों ने बेवजह बच्चों की पिटाई कर दी. इस बात को लेकर उक्त दबंग लोग उनके दरवाजे पर पहुंच गए. इसके बाद गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उन्हें ‘जाति’ शब्द का इस्तेमाल कर पीटा गया। मौके पर मौजूद लोगों के रेस्क्यू करने के बाद मामला शांत हुआ।
सौजन्य : Samacharnama
नोट : यह समाचार मूलरूप से samacharnama.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !