शराब पीने के दौरान विवाद के बाद दलित युवक की हत्या, आरोपी फरार
गुरुग्राम में शनिवार तड़के शराब पीने के दौरान विवाद के बाद 19 वर्षीय दलित व्यक्ति की उसके दोस्त ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है। नूरपुर गांव के निवासी साहिल और जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाला उसका दोस्त रविंदर एक जगह बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने कहा कि तड़के करीब 2.30 बजे दोनों के बीच कहासुनी हो गई और रविंदर ने कथित तौर पर साहिल को चाकू मार दिया।
अधिकारियों के मुताबिक, बिलासपुर पुलिस थाने में साहिल के भाई सुरेंद्र की शिकायत के बाद रविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पटौदी के सहायक पुलिस आयुक्त हरेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘आरोपी फरार है। हमने पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया है। हमारी टीम छापेमारी कर रही है और आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
सौजन्य : Business-standard
नोट : यह समाचार मूलरूप से business-standard.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !