बरामद हुआ सुसाइड नोट, जालोर के संत ने की खुदकुशी
जालोर: जिले के जसवंतपुरा क्षेत्र के सुंधा तलहटी के पास राजपुरा गांव में संत रविनाथ महाराज ने गुरुवार देर रात पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली . घटना की जानकारी मिलने के बाद जसवंतपुरा पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, लेकिन उसमें लिखी बातों का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है .
जानकारी के अनुसार राजपुरा गांव में मंदिर के बाहर सड़क के किनारे रविनाथ महाराज का शव एक पेड़ से लटकता मिला था . जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना की जानकारी दलित समुदाय को लगने के बाद मौके पर एकत्रित होना शुरू हो गए.
दलित समुदाय के लोगों का आरोप है कि सुसाइड नोट को सार्वजनिक करके नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा शव को उतारने नहीं दिया जाएगा. जिसके चलते गतिरोध चल रहा है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बीते दिनों भीनमाल के विधायक पूराराम चौधरी और व संत रविदास के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. उसके बाद आत्महत्या का मामला सामने आया है. ऐसे में दलित समुदाय में आक्रोश व्याप्त है.
सौजन्य : Jantaserishta
नोट : यह समाचार मूलरूप से jantaserishta.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !