दलित उपसरपंच को कुर्सी पर बैठने की मिली सजा:सरपंच के दबंग बेटे ने धक्का देकर गिराया, सचिव के कपड़े फाड़े
नौगांव की पंचायत चंद्रपुरा में शासकीय कर्मचारी सचिव और 65 वर्षीय वृद्ध दलित उप सरपंच के साथ मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। जहां सरपंच के दबंग पुत्र ने उपसरपंच को धक्का देकर कुर्सी से गिरा दिया तो वहीं सचिव के साथ मारपीट करते हुए पीट दिया और उसके कपड़े फाड़ दिए।
जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय दलित उपसरपंच को पंचायत भवन में कुर्सी पर बैठना महंगा पड़ गया। जिसके चलते सरपंच के बेटे ने जातिसूचक गालियां देते हुए कुर्सी समेत धक्का देकर गिरा दिया। जिसकी शिकायत भी गर्ररोली चौकी और नौगांव तना में कई गई बावजूद इसके कार्रवाई नहीं हुई। तो पीड़ित SP ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे। जहां सचिव व वृद्ध दलित उपसरपंच ने दिया शिकायती आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जकनकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के नोगांव थान के गर्रौली चौकी का है जहां के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चंद्रपुरा में गुरुवार को ग्राम पंचायत में सरपंच उपसरपंच का शपथ ग्रह चल रहा था उसी दौरान उपसरपंच वृद्ध कसोदा अहिरवार कुर्सी पर बैठा था। यह नजारा सरपंच के बेटे पवन राजपूत को रास नहीं आया और उसने 65 साल की वृद्ध दलित उपसरपंच को जाति सूचक गाली गलौज करते हुए कुर्सी में ठोकर मारकर धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे जा गिरा। इतना ही नहीं विरोध करने पर उसके साथ सरेआमा मार-पीट भी की गई, वहीं जब ग्राम पंचायत सचिव ओम नारायण यादव ने मामले का विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज कर उसकी कॉलर पकड़कर कपड़े फाड़ दिए।
पीड़ित सचिव की मानें तो जब वह थाने जा रहा था तभी दबंगों द्वारा रोककर रिपोर्ट लिखने पर जान से मारने की धमकी दी गई। सचिव ने बताया कि उसके साथ सरपंच पुत्र पवन राजपूत, इंद्रेश यादव ने मारपीट की है। तो वहीं दलित उपसरपंच कसोदा अहिरवार ने एसपी ऑफिस में ज्ञापन देते हुए बताया कि उसके साथ पवन राजपूत राम कुमार राजपूत इंद्रेश यादव ने जातिसूचक गालियां देते हुए उसे कुर्सी से धकेल दिया और उसके साथ मारपीट की है। पीड़ितों को पुलिस चौकी व थाना पुलिस से न्याय तो नहीं मिला और न ही मामले में FIR हुई तो वे SP आफ़िस आए हैं। हालांकि अब देखना यह है कि इन्हें न्याय मिलता है या यूं ही चक्कर काटते रहेंगे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !