मासूम को लगी थी भूख, खा ली बिस्किट, दबंगों ने बेरहमी से पीटा
बिहार के छपरा से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां कुछ लोगों का ऐसा अमानवीय चेहरा देखने को मिला जो मनुष्यता के नाम पर कलंक है. सिर्फ बिस्कुट चोरी करने पर 4 लोगों ने एक नाबालिग बच्चे की बेरहमी से पिटाई की. यह बच्चा दलित समुदाय से है.
यह घटना मढ़ौरा थाने के नरहरपुर बाजार की है. बताया जा रहा है कि यहां के छोटे से बच्चे को भूख लगी थी. उसने एक दुकान से बिस्किट की चोरी कर ली. पता चलते ही 4 दबंगों ने उसकी जबरदस्त पिटाई की. यही नहीं पिटाई के बाद बच्चे का पैर-हाथ बांध कर सड़कों पर घुमाया गया. वे लोग घंटों तक उस बच्चे का तमाशा बनाते रहे. डीएनए हिन्दी आपसे आग्रह करता है कि अगर आप बेहद संवेदनशील प्रवृति के व्यक्ति हैं तो कृपया इस वीडियो को न देखें. इसे देखकर आप विचलित भी हो सकते हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि हम आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे.
सौजन्य : Dnaindia
नोट : यह समाचार मूलरूप से dnaindia.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !