जबलपुर में उप सरपंच और पंचों के साथ मारपीट, चुनावी रंजिश में हारे प्रत्याशी पर आरोप
जबलपुर। एमपी में चुनावी मौसम समाप्त हो गया है और नई स्थानीय सरकारें धीरे-धीरे अपनी जिम्मेदारियां संभालना शुरू कर रही हैं। ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में जीते हुए प्रत्याशी जहां अपने पदों के अनुसार कामकाज शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं हारे हुए प्रत्याशी चुनावी रंजिश भुनाने में लगे हैं। ऐसी ही चुनावी रंजिश पाटन तहसील के आरछा गांव में भी सामने आई है। यहां उप सरपंच का चुनाव हारने वाले प्रत्याशी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर जीते हुए दलित सरपंच और उप सरपंच के साथ जमकर गाली गलौच की और घर में घुसकर प्रतिनिधियों के साथ मारपीट की।
पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप
हैरानी की बात यह है कि दलित समाज के ये पंचायत प्रतिनिधि जब न्याय मांगने के लिए अजाक थाने पहुंचे, तो अधिकारियों ने उन्हें गांव के संबंधित थाने में FIR दर्ज करवाने का हवाला देते हुए टाल दिया। पीड़ित सरपंच ललिता ठाकुर ने बताया कि गांव के दबंग पवन पटेल, रमन पटेल, दिनेश पटेल और राकेश पटेल ने उप सरपंच का चुनाव हारने के बाद घर में घुसकर गाली गलौच की और धमकी दी। इसके बाद फिर उप सरपंच के परिजनों के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जिससे गांव में तनाव का माहौल है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस भी उनकी सुनवाई नहीं कर रही, बल्कि उन्हें यहां से वहां भटकाया जा रहा है।
सौजन्य : Jantaserishta
नोट : यह समाचार मूलरूप से jantaserishta.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !