कांग्रेस नेता ने तेलंगाना सरकार पर लगाया आरोप, कहा- दलित बंधु योजना से दलितों का नहीं, टीआरएस का हो रहा सशक्तिकरण
Dalit Bandhu Scheme: कांग्रेस नेता मल्लू रवि ने शनिवार को तेलंगाना सरकार की ‘दलित बंधु योजना’ की आलोचना की और आरोप लगाया कि यह कार्यक्रम उनके उत्थान के लिए नहीं बल्कि टीआरएस के सशक्तिकरण के लिए है। बता दें, राज्य सरकार ने दलित समुदाय को सशक्त बनाने और उन्हें गरीबी से बाहर निकालने के उद्देश्य से योजना शुरू की है, जिसकी विपक्ष आलोचना कर रहा है।
दलितों को धोखा दे रही है टीआरएस
पूर्व सांसद मल्लू रवि ने ट्वीट कर कहा, ‘दलित बंधु के नाम पर टीआरएस पार्टी दलितों को धोखा दे रही है। टीआरएस विधायक ने एक बैठक में खुले तौर पर कहा कि वे दलित बंधु योजना के 10 लाख रुपये टीआरएस पार्टी को वोट देने वालों को देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दलितों को समझ नहीं आ रहा है कि उनके आसपास क्या हो रहा है।’
दलितों का नही, टीआरएस का हो रहा सशक्तिकरण
रवि ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘वे केवल टीआरएस पार्टी के समर्थकों को दलित बंधु दे रहे हैं। यह दलित बंधु नहीं बल्कि टीआरएस पार्टी बंधु है। यह दलितों का नहीं, बल्कि टीआरएस का सशक्तिकरण है।’ कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि यह योजना केवल दलित समुदाय के वोट मांगने के लिए शुरू की गई है।
दलितों के वोट पाने के लिए इस योजना को दिया जा रहा बढ़ावा
उन्होंने कहा, ‘वे (टीआरएस) केवल दलितों के वोट पाने के लिए इस योजना को बढ़ावा दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने शिक्षा और राजनीतिक क्षेत्रों में एससी के लिए आरक्षण बनाया। संविधान लिखने के लिए कांग्रेस ने बीआर अंबेडकर को मसौदा समिति के अध्यक्ष के रूप में चुना। मैं एक दलित हूं और कांग्रेस पार्टी की वजह से ही मैं पढ़ने और समाज में हर चीज को स्वतंत्र रूप से कर पाने में समर्थ हूं।’
दलित बंधु योजना क्या है?
तेलंगाना सरकार के अनुसार, दलित बंधु योजना का उद्देश्य दलित समुदाय को सशक्त बनाना और उन्हें गरीबी से बाहर निकालना है। यह योजना दलित समुदाय को रोजगार, स्वाभिमान और विकास देने के लिए बनाई गई थी क्योंकि यह एक प्रभावी नीति है।
सौजन्य : Dainik jagran
नोट : यह समाचार मूलरूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !