जन्मदिन की आड़ में धर्मांतरण का प्रयास
आजमगढ़ । महाराजगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को कस्बे के विष्णु नगर वार्ड (दलित बस्ती) में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला बेटे के जन्मदिन पर पार्टी आयोजित की थी। इसकी आड़ में धर्म परिवर्तन का प्रयास हो रहा था। सूचना मिलते ही महाराजगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और धर्म परिवर्तन का प्रयास असफल हो गया। कप्तानगंज थाना के पिपरी गांव निवासिनी इन्द्रकला पत्नी महेंद्र कुमार वर्तमान में महराजगंज कस्बा के विष्णु नगर वार्ड में किराए के कमरे में रहती है।
शनिवार को उसने बेटे की जन्मदिन पार्टी आयोजित किया था। जिसमें काफी संख्या में आसपास के गांवों की महिलायें और पुरुष एकत्रित थे । इस दौरान उपस्थित लोगों को एक धर्म विशेष के प्रति प्रेरित किया जा रहा था। जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दिया । सूचना पर आनन-फानन मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही कुछ लोग वहां से खिसक लिए किन्तु तलाशी के दौरान मौके से कुछ धार्मिक पुस्तकें प्राप्त हुई ।
आयोजक सहित लगभग आधा दर्जन महिलाओं को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले आई और पूछताछ करना शुरू कर दिया ।इस संबंध में थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे के दलित बस्ती में जन्मदिन पार्टी के नाम पर धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा है । इस सूचना पर मौके पर पहुंचा तो वहां से कुछ धार्मिक पुस्तकें आदि प्राप्त हुई जिसके आधार पर प्रथम दृष्टया सूचना को सत्य मानते हुए कुछ महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । मामले से जुड़े वास्तविक लोगों का नाम प्रकाश में आते ही विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
सौजन्य : Amarujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !