दुकान में काम करने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ करता था युवक, बाद में वीडियो किया वायरल, पुलिस ने ऐसे दबोचा
मऊ : मऊ जिले के थाना मोहम्मदाबाद में दुकान पर काम करने वाली कर्मचारी दलित लड़कियों से बगल के दुकान का मालिक जबरदस्ती अश्लील हरकत करता था. जिसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और फुटेज के आधार पर आरोपी युवक को धर दबोचा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के आईमार्ट कॉम्पलेक्स का है जिसमें कई दर्जन दुकान है. इसी के साथ एक दुकान पर काम करने वाली दो दलित युवती जिनकी दुकान सुबह साढ़े 9 बजे खुलती है, वह समय से पहले अपने दुकान के खुलने के इंतजार में मार्ट के गेट पर खड़ी रहती है. तभी उसी बिल्डिंग में जोया कलेक्शन नाम की दुकान चलाने वाले नदवा सराय निवासी शहाबुद्दीन ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की जिसकी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग हो गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना को अंजाम देने के बाद दबंग युवक ने उन दोनों युवतियों को डराया और धमकाया. साथ ही कहा कि अगर इस बात की चर्चा किसी से करोगी तो तुम्हारी वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा और तुम्हारे दुकान मालिक से शिकायत करके तुमको नौकरी से निकलवा दूंगा. जिससे डरी सहमी युवतियों ने उस दिन कुछ नहीं कहा. जिसके बाद युवक ने फिर उस वीडियो को दिखाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया. उन लड़कियों ने जब उसका साथ नहीं दिया तो उसने उस वीडियो को वायरल कर दिया. जब इस घटना का संज्ञान मऊ पुलिस ने लिया तो उस आरोपी युवक को खोज कर सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि बीते दिनों मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत क्षेत्र में सोशल मीडिया में दो लड़कियों के साथ छेड़खानी का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ जिसको पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
सौजन्य : Abplive
नोट : यह समाचार मूलरूप से abplive.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !