दबंग कारोबारी ने दलित बहनों से की अश्लील हरकत:हाथ पकड़कर घसीटा, जबरन गले लगाकर किया किस
क्या वायरल है? मऊ पुलिस को एक ऐसा वीडियो मिला है, जिसमें एक दबंग युवक दो लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहा है। उसने अश्लील हरकत भी की। यह सब वह लड़कियों की मर्जी के बगैर कर रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा भी लिखाया है।
ये पूरा मामला मऊ के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के आईमार्ट काम्प्लैक्स का है। इसमें कई दुकानें हैं। लोग किराए पर लेकर दुकान चलाते हैं। इसी काम्प्लैक्स में दो दलित लड़कियां, जोकि सगी बहनें भी हैं, यहां काम करती हैं। इनकी दुकान सुबह 9:30 बजे खुलती है। 20 जून को बारिश हो रही थी। इसलिए दोनों बहनें सुबह जल्दी आ गई थीं। इसी मार्केट में शहाबुद्दीन नाम के एक शख्स की जोया कलेक्शन नाम की शॉप है।
सीसीटीवी में कारोबारी शहाबुद्दीन एक के बाद एक दोनों लड़कियों से अश्लील हरकतें करता दिख रहा है। सुबह जब वह आया तो एक लड़की सलवार सूट में सीढ़ियों की रेलिंग के पास खड़ी थी। इधर-उधर देखने के बाद आरोपी उसे खींच कर ले जाता है। वहां उसे दबोचकर किस करता है। थोड़ी देर बाद वह फिर लौटता है तो एक दूसरी लड़की जींस शार्ट में रेलिंग के पास खड़ी दिखी। उसे भी जबरदस्ती पकड़कर आरोपी किस करने लगा। किसी की चहलकदमी होती है तो उसे छोड़ता है।
लड़कियों ने दुकान आना छोड़ दिया
मामला सामने आने के बाद जब टीम आईमार्ट काम्प्लैक्स पहुंची तो वहां पता चला कि अश्लील हरकत के बाद शहाबुद्दीन ने दोनों को किसी को बताने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी दी थी। इससे लड़कियां डर गईं थी। दोनों बहनें घटना के बाद ही अपने घर चली गई थीं। न ही दुकान पर बताया न ही किसी अन्य को। यही नहीं, दुकान पर जो नंबर उन्होंने दिया था वह भी बंद कर दिया था। तब तक यह बात किसी को मालूम नहीं थी कि लड़कियों के साथ ऐसी गंदी हरकत किसी ने की है।
पिता मानसिक रूप से बीमार हैं, घर का खर्च चलाती थी बहनें
पीड़ित दोनों बहनें बहुत ही गरीब घर से हैं। इनकी चार बहनें अभी और हैं जोकि छोटी हैं। अभी वह प्राइमरी स्कूल में पढ़ रही है। पिता मानसिक रूप से बीमार हैं। इसलिए कोई काम नहीं करते हैं। घर का खर्च चलाने के लिए ही दोनों बहनें नौकरी कर रही थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया, “दो लड़कियों के साथ छेड़खानी का सीसीटीवी वीडियो 22 जून का है। इसे पुलिस ने खुद संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।”
भाजपा नेता बोले-शहर का माहौल बिगाड़ने की है कोशिश
भाजपा नेता लाल जी वर्मा ने बताया, “मेरे पास कल एक वीडियो वायरल होता हुआ आया। जिस पर लिखा था कि हिंदू लड़कियों को कैसे परेशान किया जा रहा है। मैंने चौकी इंचार्ज को सूचित किया। वहां चौकी इंचार्ज ने देखा घटना सत्य है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हिंदू लड़कियों से अश्लील हरकत कर शहाबुद्दीन ने शहर का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है।”
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !