अलीगढ़ में खेतों में पानी को लेकर दबंगों ने की दलित परिवार से मारपीट, महिला को किया निर्वस्त्र
अलीगढ़ : अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव माछुआ में खेतों में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि दबंग पक्ष के लोगों ने दलित परिवार के साथ मारपीट और फायरिंग की और एक महिला को निर्वस्त्र कर दिया. पीड़ित पक्ष की तरफ से थाना हरदुआगंज में आरोपी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले में धारा 323, 504, 506, 354 (ख),307 और एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) के तहत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल माछुआ गांव के रहने वाले देव प्रकाश ने थाना हरदुआगंज में तहरीर दी है कि मंगलवार को जब उसका भतीजा लव कुश व लोकेश अपने खेतों पर नहर के सरकारी कोलावे से पानी लगा रहे थे तभी गांव के दबंग विनय, उसका बेटा और पिता सभी लोग अपने हाथों में फावड़ा, डंडा, रायफल लेकर आ गए और नहर का पानी काटने लगे. जब इस बात का विरोध किया गया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और फायरिंग की. इस लड़ाई झगड़े की आवाज सुनकर जब मौके पर पिता और महिला पहुंची तो आरोपी ने महिला को निर्वस्त्र कर दिया और धमकी देते हुए चला गया.
मामले पर शुरू हुई सियासत
पुलिस ने देव प्रकाश की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बसपा के पूर्व मंत्री और आजाद समाज पार्टी से जुड़े नेता चौधरी महेंद्र सिंह भी पीड़ितों से मिलने उनके घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं आज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं, इस परिवार के साथ ज्यादती हुई है. इनके 2 बच्चे इनके अस्पताल में हैं उन्हें काफी चोट आई हैं. परिवार की मां बहन ने भी अपनी आप बीती बताई है. इससे लगता है कि ये अमानवीय कृत्य है. उन्होंने परिवार के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा की.
सपा नेता ने भी की पीड़ित परिवार से मुलाकात
वहीं सपा नेता अज्जू इशहाक ने भी परिवार से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि पानी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ. इनके 16 साल के बच्चे को फावड़े से काट दिया गया. दबंगों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. जिस तरह से यूपी में जंगलराज है एक एफआईआर दर्ज कराना मुश्किल है. मीडिया में खबर आने के बाद परिवार को सहायता मिली. इस घटना में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. समाजवादी पार्टी इस परिवार के साथ खड़ी है.
पूरे मामले पर अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि 26 जुलाई को थाना हरदुआगंज के ग्राम माछुआ से सूचना प्राप्त हुई थी दो पक्षों में सिंचाई के पानी को लेकर विवाद हुआ. विवाद को लेकर एक पक्ष के 2 लोगों को सर में चोट आई है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच में दो टीमें लगी हुई हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी में और विवेचना प्रचलित है.
सौजन्य : Abplive
नोट : यह समाचार मूलरूप से abplive.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !