अलीगढ़ में कुलावे से पहले पानी लेने को लेकर चले लाठी डंडे, दलित महिला के कपड़े फाड़ने का आरोप, मुकदमा दर्ज,
अलीगढ़ । हुर्दुवागंज पुलिस स्टेशन एरिया के गांव अजामाबाद फिशरमेन में नहर के कुलावे से पहले पानी लेने को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चले, जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों को जेएन मेडिकल कालेज भेजा गया। मामले में एक नामजद व अज्ञातों के विरूद्ध फील्ड सूट किया गया है। आरोप है कि बीच बचाव कर रही अनुसूचित जाति की महिला के कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया गया।
नहर के पानी से सिंचाई पर होता रहा है विवाद
आजमाबाद माछुआ निवासी अनुसूचित जाति के देव प्रकाश पुत्र तुलाराम ने बताया कि नहर के पानी से खेत की सिंचाई करने पर गांव का विनय ठाकुर विवाद करता रहता है। मंगलवार की सुबह देवप्रकाश के भतीजे लवकुश पुत्र रामप्रसाद व लोकेश पुत्र लखपत सरकारी कुलावे के खेत में पानी लगा रहे थे। तभी वहां विनय उर्फ वीनू लाइसेंसी रायफल व फावड़ा लेकर पहुंच गया और पानी को जबरन अपने खेत में काटने लगा तथा मना करने पर हमलावर हो गया।
आरोप है कि विनय ने जातिसूचक शब्दों में गालियां देकर मारपीट करते हुए रायफल से गोली मारने का प्रयास किया। कारतूस मिस होने से गोली नहीं चल सकी। बचाव में पहुंची महिला से भी अभद्रता करने का आरोप है। आरोप है कि महिला के कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि मौके पर कोई महिला मौजूद नहीं थी, ये सब फंसाने की साजिश है। पुलिस ने घायल लवकुश व लोकेश को उपचार के लिए भेजते हुए विनय व अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
इनका कहना है
मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। पीड़ित पक्ष की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
– पलाश बंसल, एसपी ग्रामीण, अलीगढ़
सौजन्य : Dainik jagran
नोट : यह समाचार मूलरूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !