‘इतनी हद तक चली जाएंगी…’, रामनाथ कोविंद पर महबूबा मुफ्ती ने उठाया सवाल तो BJP ने ऐसे किया पलटवार
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की विदाई के दिन उन पर निशाना साधा और सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) का एजेंडा साधने का आरोप लगाया तो इसके जवाब में जवाबी प्रहार किया गया है. बीजेपी नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम निर्मल सिंह ने महबूबा मुफ्ती के बयान का जवाब देते हुए कहा, ”महबूबा इतनी हद तक चली जाएंगी सोचा नहीं था, जो दलित समाज से आते हैं और वो राष्ट्रपति बने, गरीब और दलित का प्रतिनिधित्व करते हैं. इससे निचले स्तर की बात नहीं हो सकती.”
उन्होंने कहा, ”पीएम और सरकार को जितनी भी गाली निकालो लेकिन राष्ट्रपति के बारे में ऐसा कहना, जब कि वो पद छोड़ रहे हैं, उनकी आदत बन गई है. चाहे चुनाव आयोग हो, कोर्ट हो, हर किसी पर सवाल उठाना और पाकिस्तान और उग्रवादियों के बारे में कुछ नहीं कहना, शहीद हो रहे लोगों पर कुछ नहीं कहना, जिस एजेंडे को लेकर वो राजनीति करती रहीं, वो फेल हो गई.”
महबूबा मुफ्ती ने ऐसे साधा रामनाथ कोविंद पर निशाना
बता दें कि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, ”चाहें आर्टिकल 370 की बात हो, नागरिकता कानून हो या अल्पसंख्यकों या दलितों को निशाना बनाना हो. रामनाथ कोविंद ने हमेशा ही भारतीय संविधान के नाम पर बीजेपी के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया है.” महबूबा मुफ्ती ने कहा कि निवर्तमान राष्ट्रपति (रामनाथ कोविंद) अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां भारतीय संविधान को अनेक बार कुचला गया. राष्ट्रपति के विदाई वाले दिन महबूबा मुफ्ती की ऐसी बयानबाजी पर आगे और भी राजनीति गरमा सकती है.
सौजन्य : Abplive
नोट : यह समाचार मूलरूप से abplive.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !