दलित छात्रा से स्कूल से लौटते वक्त बदसुलूकी, विरोध किया तो छात्रा के घर पहुंचकर परिजन को पीटा
शाजापुर. मध्य प्रदेश के शाजापुर के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बावलिया खेड़ी में अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा शनिवार शाम को जब स्कूल से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में सवर्ण समाज के कुछ युवक खड़े हुए थे। युवकों ने छात्रा से कहा कि, ‘हमारे गांव में लड़कियां स्कूल नहीं जाती तो तुम क्यों जाती हो’ और उन्होंने छात्रा से बैग छीन लिया।
युवकों द्वारा की गई बदसुलूकी का छात्रा ने विरोध किया। इस दौरान चात्रा का भाई भी उसके साथ मौजूद था। उसने भी बहन का स्कूल बैग छीनने का विरोध किया तो युवकों ने इन लोगों के साथ में गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
इसपर भी स्वर्ण समाज के युवकों का मन नहीं भरा तो बाद में उक्त युवक अपने परिजन के साथ एक बार फिर छात्रा के घर पहुंच गए। यहां उन्होंने न सिर्फ छात्रा के परिजन को डराने धमकाने की कोशिश की, बल्कि चात्रा के परिजन ने उनकी बात मानने से इंकार किया तो युवकों ने लाठी-डंडों से छात्रा और उसके परिजन पर हमला कर दिया। यहां परिवार के पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाओं पर भी जमकर लाठी डंडे बरसाए गए। इस दौरान छात्रा के परिजन ने भी अपने बचाव में लाठियां चलानी सुरु कर दीं। ऐसे में दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में छात्रा ने अपने परिजन के साथ में देर शाम को कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मारपीट करने वाले 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
सौजन्य : Patrika
नोट : यह समाचार मूलरूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !