अपहृत लड़की की बरामदगी न होने पर बाल्मीकि समाज ने घेरा थाना, भूख हड़ताल की दी चेतावनी
मोरना। ककरौली थाना क्षैत्र के एक गांव में बाल्मिकी समाज की लडकी के अपहरण होने के करीब पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस लडकी को नही कर पाई बरामद लडकी बरामद न होने पर बाल्मिकी समाज के सैकड़ों महिला व व्यक्तियों ने थाने पहुंच कर लडकी बरामद करने की मांग पुलिस से की है बाल्मिकी समाज के लोगों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन में अपहरण की हुई लडकी बरामद नही हुई तो जिले का पूरा बाल्मिकी समाज सफाई के कार्य भंग कर थाने में भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।
थाना ककरौली क्षेत्र के गांव जटवाड़ा से 20 जुलाई को गांव के ही मुस्लिम समाज का एक युवक बाल्मीकि समाज की लड़की का अपहरण कर ले गया। जिसमें बुधवार शाम बाल्मीकि समाज द्वारा ककरौली थाना के थाना अध्यक्ष का दर्जनों बाल्मिकी समाज के लोगो ने घेराव करते हुए लड़की को बरामद करने की मांग पुलिस से की थी लेकिन पुलिस विभाग द्वारा करीब 5 दिन बीत जाने के बाद भी लड़की को बरामद नहीं कर पाई। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए बाल्मीकि समाज के करीब सैकड़ों महिला व पुरुषों ने रविवार दोपहर को थाने में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।
घंटों हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे सीओ भोपा ने बाल्मीकि समाज के लोगों को समझाते हुए जल्द से जल्द लड़की बरामद करने का आश्वासन दिया है वही बाल्मिकी समाज के रविंद्र बेनीवाल, एडवोकेट मनोज सौदाई, मोनू सरवट, राजू प्रधान, मनु प्रिय मजदूर, महकसिंह, मदनलाल, पत्तुसिंह सुधा, प्रेम प्रकाश, सुरेंद्र, अनुज वाल्मीकि, सुधीर, गुलशन वैध, कैलाश, बाबूराम, नरेश नंदन, गौरव, मलकीत, फिल्म, बाला, माया, दीपा, संतोष, गीता, अमरेश, मेहता,कम्मो, आदि ने आरोप लगाया है कि ककरौली पुलिस द्वारा दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है आरोप है कि अगर लड़की दलित समाज से न होकर अन्य समाज से होती तो पुलिस किसी भी तरह लडकी को बरामद कर लेती। बाल्मिकी समाज के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले पा रही है।
अगर पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले लेती है तो पुलिस लडकी को बरामद कर लेती। बाल्मिकी समाज के लोगों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द लड़की को बरामद नहीं किया गया तो बाल्मीकि समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा। वाल्मीकि समाज के लोगों ने कहा है कि पुलिस अगर तीन दिन के अंदर लड़की को बरामद नहीं कर पाती, तो मुजफ्फरनगर जिले सहित अन्य जिले में भी बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी सफाई व्यवस्था को भंग कर ककरौली थाने में धरना शुरू कर देंगे और धरना जब तक रहेगा जब तक लड़की पुलिस बरामद नहीं पाती।
वही बाल्मीकि समाज के लोगों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कहा कि हमें अंदेशा है कि लड़की का अपहरण करने वाला युवक कहीं लड़की का धर्म परिवर्तन ना करा दे। वहीं उन्होंने कहा है कि ककरौली क्षेत्र में हाथरस हत्याकांड की पूर्णावृति ना हो जाए बाल्मिकी समाज के लोगों को सीओ भोपा गिरजा शंकर त्रिपाठी ने आश्वासन पर वापिस भेज दिया है।
सीओ भोपा गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि लडकी के बारे में जानकारी की जा रही है जल्द ही लडकी को बरामद कर लिया जायेगा और आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
सौजन्य : Royalbulletin
नोट : यह समाचार मूलरूप से royalbulletin.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !